सिंगरौली अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चटका चंद्रपुर तिराहा एवं झिगुरदा वर्कर क्लब के पास अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल चालक सहित एक बच्चा घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झिगुरदा में हुए दुर्घटना में सोनू पुत्र मनबोध निवासी पजरेह बस्ती 35 वर्ष सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से अनपरा की तरफ किसी कार्य के लिए जा रहा था जैसे ही वह चटका तिराहे पर पहुंचा रोड के बीचो बीच बड़ा गड्ढा होने से वह असंतुलित होकर रोड पर गिरकर बेहोश हो गया स्थानीय लोगों ने उसे रोड से हटाकर किनारे पर कर दिया लेकिन वह बेहोशी हालत में पड़ा रहा स्थानीय लोगों ने 100 नंबर 108 नंबर को डायल कर घायल के उपचार हेतु बुलाया गया लेकिन 1 घंटे बीत जाने के बाद भी उपचार के लिए स्वास्थ वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सका । किसी तरह स्थानीय लोगों द्वारा उसे केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही शिवसागर साहनी पिता कमला साहनी 30 वर्ष निवासी चटका चंद्रपुर अपने घर से झिगुरदा गेहूं पिसाने के लिए यूलड़के को पीछे बैठाकर शॉपिंग सेंटर जा रहा था रास्ते में अचानक सामने से वर्कर्स क्लब के पास रोड पर कुत्ता भागते हुए आ गया जिससे टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बच्चे को भी चोटे आयी। सूचना मिलने पर परिजनो द्वारा तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के लिए रेफर कर दिया।
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
