आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
सिंगरौली-आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है एनसीएल के मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं के वर्कशॉप सीएचपी आदि स्थानों पर पंडाल प्रतिमा स्थापित कर अधिकारियों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । दोपहर बाद से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलते रहा। सुरक्षा के दृष्टि से जगह जगह पर पुलिस बल मौजूद रहा। एनसीएल मुख्यालय के लाइट व्हीकल, प्रशासनिक विभाग, पंप हाउस, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग आदि स्थानों पर पंडाल को भव्य रुप से सजाकर प्रतिमा स्थापित किया गया। वही कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर महाप्रसाद ग्रहण किया। एनटीपीसी हिंडालको एनसीएल के ओबी कंपनियों सहित जिले में स्थापित अन्य औद्योगिक कंपनियों में भी आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पंडालों में रखकर पूजा अर्चना के हवन के पश्चात सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट