सिंगरौली मे सृष्टि महिला समिति द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
125

सृष्टि महिला समिति ने आयोजित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

सिंगरौली जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ अभियान में अपना योगदान देते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने बुधवार को हरदी ग्राम-पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा पुरस्कार भी दिए गए। सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरजा गोमास्ता ने सभी छात्र-छात्राओं के सफल जीवन की कामना की और उन्हें मन लगा कर पढ़ाई करने की सलाह दी। सृष्टि महिला समिति की सदस्याओं ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के प्रयोग के दुष्परिणाम बताते हुए उनसे अपने जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और इस संदेश को अपने मित्रों एवं परिजनों पहुंचाने का आह्वान भी किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में सृष्टि महिला समिति की श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती माधवी सिन्हा, श्रीमती माधवी मिश्र, श्रीमती कविता मोहन एवं श्रीमती नीलम वैष्णव ने योगदान दिया।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here