सिंगरौली-सीधी खस्ताहाल सड़क को लेकर व्यापारियों मे आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
110

सिंगरौली-सीधी राजमार्ग की दुर्दशा पर युवा व्यापार मंडल ने निकाला कैंडल मार्च

राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सिंगरौली सीधी निर्माणाधीन एनएच रोड निर्माण के खस्ताहाल को लेकर रविवार शाम मोरवा में स्थानीय लोगों ने युवा व्यापार मंडल एवं सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाल अपना विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में शुरू हुए कार्य 6 वर्षों बाद भी अधर में अटका हुआ हैए जिस कारण स्थानीय लोग धूलए प्रदूषण एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते सिंगरौली ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि सिंगरौली से होकर गुजर रही रीवा रांची एनएच 39 राष्ट्रीय राजमार्ग में एमपीआरडीसी द्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर के खनहना से सीधी तक रोड निर्माण का जिम्मा सौंपा गया थाए परंतु 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही होती है और खस्ताहाल सड़कों के कारण लोगों को भयानक स्तर पर प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। कोई जनप्रतिनिधि ना प्रशासनिक अधिकारी और न सीएसआर का दम भरने वाली कोल इंडिया की एनसीएल कंपनी’ इसके समाधान के लिए आगे आती है। बीते वर्ष मेन रोड के व्यवसायियों को रोड निर्माण के लिए उजाड़ दिया गया यह बताते हुए कि 1 माह के भीतर यहां सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगाए परंतु साल भर बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है और प्रदूषण के बीच लोगों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसलिए जागरूक हुए लोगों ने अभी यह पूछना शुरू कर दिया है कि इन खस्ताहाल सड़कों का जिम्मेदार कौन है रविवार शाम बस स्टैंड के समीप में ट्रक मालिकों व युवा मंडल के साथ सैकड़ों लोगों ने जुड़कर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। यह कैंडल मार्च एलआईजी चौकए मस्जिद तिराहाए मुख्य बाजार में निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जल्द अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here