सिंगरौली – मोरवा स्थित सिंडीकेट बैंक के 55 वर्षीय ब्रांच मैनेजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद से लोगों में हड़कंप सा मच गया है। आनन.फानन में सभी बैंक कर्मियों की भी सेंपलिंग कराई जा रही है। वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल कर सभी लोगों की जांच की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व ही ब्रांच मैनेजर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वाराणसी स्थित हेरिटेज अस्पताल ले जाया गयाए जहां उनकी बवअपक 19 की जांच की गई। हेरिटेज में सैंपलिंग के बाद लखनऊ रेफर हुए ब्रांच मैनेजर की बुधवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं ब्रांच मैनेजर की जांच के बाद से ही दहशत में आए बैंक कर्मियों को भी होम कोरोनटीन किया गया। बताया जाता है कि उनके संपर्क में बैंक कर्मीए श्री सैल मंगलम कॉलेज के निदेशक समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग को होम कोरोनटीन किया गया है। वहीं मामूली लक्षण दिखने पर कुछ की जांच भी की जा चुकी है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बैंक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद ग्राहकों में भी हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां संपर्क में आए लोग खौफज़दा हैंए वही अब आगामी 2 सप्ताह तक बैंक बंद रहने के कारण ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...