रीवा- जिले सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत वरदहा घाटी में अनाज से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर खांई मे घुस गया जिससे ट्रक के केविन मे बैठे चार मजदूर दब गए । घटना की सूचना मिलते ही सिरमौर थाना स्टाफ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया । इसके लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर अनाज के बोरो के नीचे दबे थे जिन्हें कुशलता से बाहर निकाल लिया गया है जिनमे दो मजदूर घायल बताए जाते है जिन्हें उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया गया है । उक्त घटना मे थाना प्रभारी सिरमौर एवं थाना प्रभारी अतरैला ने तत्परता दिखाते हुए जान माल की रक्षा की । स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई गई है । पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्रवाई जारी है ।







































