हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की प्रभारी प्राचार्य अफजल खान ने।
समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा पीड़ित महिला को रक्तदान के लिए सोशल मीडिया पर संदेश किया गया था प्रसारित
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के स्थानीय निवासी श्रीमती सुनीता लखेर पति राज कुमार लखेर उम्र 39 वर्ष को बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। पीड़ित महिला का पति डेढ़ सप्ताह पूर्व एक यूनिट ब्लड स्वयं का दे चुके थे। डॉक्टरों द्वारा पुनः रक्त चढ़ाने की सलाह दी गई। जिसके बाद पीड़ित पति द्वारा अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गयी मगर पीड़ित परिवार के परिजन कोई भी रक्तदान करने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पीड़ित पति राज कुमार लखेर द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष से जानकारी दी गई। समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान की आवश्यकता के संबंध में संदेश प्रसारित किया गया। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना जिले के अजयगढ़ पुरानी तहसील के समीप निवासरत शिक्षक अब्दुल अफजल खान प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल सिलौना विकास खंड अजयगढ़ द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने की सहमति दी तथा बिना कोई विलंब किए आज दिनांक 28 अगस्त 2020 को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और पीड़ित महिला के पति से मुलाकात कर स्वेच्छा से उन्होंने रक्तदान किया। साथ ही हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। रक्तदान दाता अब्दुल अफजल खान प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की बीमारी या कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हृदयाघात संबंधी बीमारियों से बचाव होता है। इसके साथ ही समय पर किए गए रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी लैब टेक्नीशियन बी पी सैनी मिथुन खटीक आदित्य तिवारी राज कुमार लखेर मौजूद रहे।