*शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुंगरहा में पन्ना कटनी मुख्य मार्ग में फोर व्हीलर गाड़ी MP 35 CA 3684 गाड़ी जो पवई से कटनी की तरफ जा रही थी तभी सुंगरहा ग्राम के समीप फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे ड्राइवर सहित चार व्यक्ति सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायल रोहित चौरसिया पिता राजेंद्र चौरसिया उम्र 20 वर्ष निवासी पवई आदित्य पांडे पिता राम प्रसाद पांडे उम्र 21 वर्ष निवासी पवई आशा सेठिया पिता चाली सेठिया उम्र 23 वर्ष निवासी पवई वाहन चालक विजय विक्रम सिंह पिता बीरेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी पवई वाहन चालक सहित सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं किसी जागरूक राहगीर ने घटना देखी और उस घटना की सूचना शाहनगर पुलिस को दी जिस पर शाहनगर पुलिस अधिकारी शिवराम नायक एएसआई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस वाहन मे उठाकर कटनी जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा सभी घायलों का उपचार कटनी जिला चिकित्सालय मे जारी है



