सूर्य की उपासना के महापर्व छठ शनिवार को सिगरौली सहितपूरे देश में,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट
सूर्य की उपासना के महापर्व छठ शनिवार को सिगरौली सहितपूरे देश में,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट धूमधाम से व्रती महिलाओ ने नदियों एवं घाटों में उतर कर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। मोरवा में भी इसकी खासी रौनक दिखी। मोरवा छठ घाटए एनसीएल कालोनी में बने घाटए रेलवे स्टेशन के समीप बने घाट व झिगुरदा शिव मंदिर घाट मुरली बस्ती घाट में स्थानीय लोगों ने छठ पर्व पर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर अपने पुत्र की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर को देखने के लिए भी हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का हुजूम छट घाटों पर उमड़ा देर साय तक उमडा रहा। कल खरना का प्रसाद चढ़ा और उसे खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया था। इसी क्रम में आज तीसरे दिन महिलाओं ने छठ घाट पहुंचकर डूबते हुए सूरज को पहला अर्घ्य दिया एवं कल सुबह उगते हुए सूरज को अर्ध्य देकर व्रती महिलायें अपना व्रत समाप्त करेंगी। शनिवार को मुहल्लों से लेकर घाटों तक छठ पूजा के पारंपरिक व कर्णप्रिय गीत गूंजते रहे। व्यवस्था में डटे रहे पुलिस कर्मीलोकप्रिय त्यौहार छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मोरवा छठ घाट पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ कृपा शंकर द्विवेदी एवं मोरवा नगर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में थाने का बल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डटा रहा। इसके अलावा अन्य घाटों पर भी पुलिस द्वारा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु खास इंतजाम किए गए थे। मोरवा थाना के पुलिस अधिकारी सभी छठ घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते दिखे। व्रती लोगों को घाटों तक सुगम रास्तों से पहुंचाने के लिए जगहण्जगह बैरिगेटिंग की गई थी। वही किसी प्रकार के दुर्घटना से बचने के लिए छठ घाट पर गोताखोर तैनात थे।