सृष्टि महिला समिति ने प्राथमिक विद्यालय, हरदी में अलग्वया वाटर प्यूरीफायर,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

सृष्टि महिला समिति ने प्राथमिक विद्यालय, हरदी में अलग्वया वाटर प्यूरीफायर,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट बाल स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए किया अभिनव प्रयास नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने हरदी ग्राम-पंचायत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। सृष्टि महिला समिति ने स्कूल में ही विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह वाटर प्यूरीफायर लगवाया है, ताकि गंदे पानी के सेवन से होने वाली बीमारियों से छात्र-छात्राओं का बचाव हो सके। सिंगरौली जिले के समावेशी विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ अभियान के तहत हरदी ग्राम-पंचायत में ग्रामीण एवं सामुदायिक विकास के कार्य कराने की जिम्मेदारी एनसीएल के निगाही क्षेत्र को दी गई है। निगाही क्षेत्र के इस दायित्व निर्वहन में क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति भी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान देती है। इसी क्रम में सृष्टि महिला समिति ने यह वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। वाटर प्यूरीफायर लगवाने वाली सृष्टि महिला समिति की टीम की नेतृत्वकर्ता समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरजा गोमास्ता ने स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को गंदे पानी के सेवन से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी देते हुए बच्चों से प्यूरीफाइड वाटर का ही पेयजल के रूप में सेवन करने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने एवं उन्हें स्वच्छ रखने के प्रति प्रोत्साहित किया। वाटर प्यूरीफायर लगाने में सृष्टि महिला समिति की श्रीमती मीणा वर्मा, श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती माधवी मिश्रा, श्रीमती कविता मोहन एवं श्रीमती अलका सिंह ने सहयोग दिया।

0
164
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here