चोपन, बभनी, रॉबर्ट्सगंज, नगवा, घोरावल व चतरा ब्लॉकों में करेगी वितरण
कोविड -19 के ख़िलाफ़ एनसीएल की व्यापक मुहिम जारी
कोरोना वायरस जनित विश्व व्यापी समस्या और लाकडाउन जैसी अप्रत्याशित परिस्थिति में भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ज़िला प्रशासन को हर मुमकिन सहयोग कर रही है, जिससे की समाज के अंतिम आदमी तक ज़रूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके l
इसी कड़ी में एक अभिनव प्रयास के तहत एनसीएल ने सीएसआर के तहत रविवार से सोनभद्र जिले के 2500 परिवारों को उनके घरों पर राशन पहुँचाने की प्रक्रिया चालू की है ।
जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा चिन्हित 2500 परिवारों को एनसीएल राशन किट दे रही है जिसमें 5 kg चावल, 5kg. आटा 1kg. दाल, 1kg. नमक ,1/2 लीटर तेल ,2kg. आलू ,1kg. प्याज़ ,50gm हल्दी और 50gm मसाला इत्यादि शामिल हैंl
लगभग 19 लाख की लागत के राशन किट को सोनभद्र के चोपन, बभनी, रॉबर्ट्सगंज, नगवा, घोरावल व चतरा ब्लॉकों के जरूरतमन्द परिवारों के चौखट तक पहुँचाने का बीड़ा एनसीएल ने उठाया है ।
कोरोना वायरस जनित इस वैश्विक महामारी में एनसीएल बड़े स्तर पर सिंगरौली व सोनभद्र में हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही हैं। एनसीएल ने 200 आइसोलेसन बेड की व्यवस्था, आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक सेनीटाइजेसन, 62000 से अधिक फ़ेस कवर व मास्क की व्यवस्था की है ।
ग़ौरतलब है कि एनसीएल प्रबंधन ने अपने आस-पास के गाँवों एवं अन्य को कोरोना से बचाव एवं इससे जुड़े अन्य समस्यों से फ़ौरी राहत देने के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया हैl