सिंगरौली । गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम खटाई सोन नदी के किनारे गढ़ी से महज दो सौ मीटर दूर एक झाड़ी में 22 वर्षीय गूंगी युवती का गला घोंटकर निर्मम हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की खबर आज सुबह लगी। जहां पूरे गांव में सनाका पसर गया। मौके पर एसडीओपी, गढ़वा टीआई, पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गये हैं। तो वहीं क्षेत्रीय विधायक, एसपी, एएसपी, मोरवा, सरई एवं नवानगर टीआई भी एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
घटना के संबंध में गढ़वा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खटाई निवासी सलोने प्रसाद पिता सखोले प्रसाद वर्मा उम्र 60 वर्ष की 22 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी कल 1 जनवरी की शाम करीब 5 बजे घर से गायब थी। पूरी रात तलाश की गयी लेकिन अलसुबह तक कोई खोज खबर नहीं मिली। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे गांव की महिलाएं शौंच करने घर से दूर सोन नदी के किनारे गई थीं जहां झाड़ी में सुनीता की संदिग्ध हालत में शव देखकर शोर-शराबा करने लगीं। मौके पर मृतिका के परिजन भी पहुंचकर पुलिस को सूचना दिये। पुलिस के अनुसार घटना की खबर मिलते ही टीआई शंखधर द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी श्रीनाथ सिंह बघेल को जानकारी देते हुए पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गये। युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिये। इधर बैढऩ जिला मुख्यालय से एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम भी घटना का अनुसंधान व पतासाजी करने पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
गूंगी थी युवती,एक आंख मिली फूटी
परिजनों के अनुसार युवती सुनीता जन्मजात से गूंगी थी। जिसके वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पायी। वहीं घटना स्थल पर उसके कपड़े इधर-उधर मिले हैं। संभावना जतायी जा रही है कि मृतिका के साथ रेप हुआ है। वहीं उसकी एक आंख बाहर निकल आयी है। पुलिस मान रही है कि यदि आंख फोड़ी गयी होती तो ब्लड बहता। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह पायेगी। गढ़वा पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार में है।





































