सिंगरौली । गढ़वा थाना क्षेत्र के लम सरईमे जहां पर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार लमसरई इलाके के रामदीहा के रहने वाले अमित कुमार पिता राजेश वैश्य उम्र 15 सालए आनंद कुमार पिता लालपति वैश्य 13 सालए रोहित कुमार पिता लाल बहादुर वैश्य राहुल पिता कुंजलाल 15 साल जो रामदीहा इलाके का रहने वाला था सभी लोग गढ़वा थाना इलाके के सोन नदी में नहाने गए थे नहाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ जहां चारों बच्चे पानी के तेज बहाव की वजह से बह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं । कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और एसपी वीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव तलाशने का काम शुरू हुआ समाचार लिखे जाने तक एक बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया गया है और बाकी बच्चों की तलाश की जा रही है इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।

