हत्या के आरोपी पति को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार । सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
हत्या के आरोपी पति को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार । सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिगरौली मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा मे बीते शनिवार एक घर में नव दंपत्ति के बीच हुए विवाद में नवविवाहिता की जान चली गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन.फानन में परिवार वालों ने इसकी सूचना तत्काल थाने में दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजनए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे व अनुविभागीय अधिकारी कृपा शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। वहीं हत्या का अपराध कायम कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा निवासी रामसिया विश्वकर्मा पिता रामजग विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष एवं उसकी पत्नी अनीता विश्वकर्मा पति रामसिया विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष के बीच कल शाम मायके जाने को लेकर वाद विवाद हुआ था। अनीता को लेने उसका भाई आया भी थाए वह मायके जाना चाहती परंतु उसका पति उसे जाने नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और अनीता को उसके पति ने रोटी सेकने वाले तवे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी पति वहां से फरार हो गया। ग्राम में हुई इस निर्मम हत्या की जांच में जुटे मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को गांव वालों से पूछताछ के दौरान सूचना मिली की आरोपी गांव में ही छुपा बैठा है। जिसके बाद रविवार सुबह ही मोरवा निरीक्षक द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामसिया विश्वकर्मा को ग्राम खिरवा के एक आवास से धर दबोचा। मोरवा पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 479ध 19 धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में आज न्यायालय के समक्ष पेश कियाए जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।