अजयगढ दिनांक 13/06/2020
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा अबैध रुप से शराब बेचने एवं क्षेत्र में शराब खोरी की रोकथाम एवम प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है
उक्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान् एएसपी महोदय पन्ना श्री बी.के. एस. परिहार, अनुविभागीय अधिकारी महोदय अजयगढ श्री इशरार मंसूरी के निर्देशन मे आज दिनांक13/06/2020 को दौरान Covid-19 भ्रमण उनि रवि सिंह जादौन को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति देवी दाई मन्दिर के पास बनहरी सबदुआ मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया पर बैठकर दारू खोरी कर रहे हैं जो सूचना तस्दीक पर , तीन आरोपियों दीनदयाल पिता सिद्धा आदिवासी उम्र 45 साल ,दीपक पिता तिजवा आदिवासी उम्र 22 साल,अशोक पिता छोटेलाल आदिवासी उम्र20 साल शराब पीते पाये गए मौके से शराब के क्वार्टर, चखना, डिस्पोजल, पानी बोटल को जप्त किया,आरोपियों का शराब परीक्षण सी एच सी अजयगढ से कराया गया एवं आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 36 b आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौका कार्यवाही कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया!
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अजयगढ अरविंद कुजूर, चौकी प्रभारी हनुमतपुर उनि रवि सिंह जादौन, प्र आर 240 राजकुमार शुक्ला, आर 490 सत्यनारायण, आर. 362 जितेंद्र मिश्रा,आर 35 अजीत, आर.154 राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही


