हनुमना नगर परिषद के वार्डों में कचरे का अंबार बजबजाती नालिया ,सूअरों का आतंक संक्रामक बीमारी की आशंका
हनुमना _नगरपरिषद् हनुमना क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश वार्डो में जहां कचरे का अंबार लगा हुआ है वही बजबजाती नालिया धमा चौकड़ी करते सुअरों का झुंड मानो लोगों का जीना हराम कर दिया है ऊपर से बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियां फैलने से कोई नहीं रोक सकता उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के मेन मार्केट के वार्ड फिर चाहे वह वार्ड क्रमांक 9 मंते लाल के बगल से निकलने वाली गली हो जहां कई बार सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जा चुका है लेकिन वहीं पुनः चार दिन बाद गंदगी का अंबार लग जाता है सूअरों की धमा चौकड़ी चालू रहती है जो की फोटो में भी स्पष्ट है। केनवा तालाब कॉलोनी के लोग जहां एक तरफ नगर परिषद द्वारा फेंके गए कचरे के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर वहां स्थित पुल का पानी घरों में घुस जाने से लोग पहली ही बारिश में परेशान हो उठे हैं यही हाल देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की है इतना ही नहीं सीधी रोड का पुलिया मोहल्ला हो या चकरा टोला का मार्ग हो या फिर मां सरस्वती का मंदिर शासकीय कन्या विद्यालय के गेट के पास रोज लगा दिए जाने वाला ट्राली भर कचरा की बात क्यों न हो सब जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है ऊपर से नालिया साफ न होने से बजबजा रही है नालियों का पानी लोगों के घरों में कुओं में जाकर लोगों को संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त रहा है इतना ही नहीं सूअरों की धमाचौकड़ी सरेआम मार्केट में होने से आग में पेट्रोल का कामकर लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है इधर समाजसेवी रामनिवास गुप्त एडवोकेट कमल नैन केसरी ने कलेक्टर रीवा का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि यदि नालियों की सफाई कर जगह-जगह लगे कचरे के अंबार से मुक्ति दिलाकर और सुअरों की धमाचौकड़ी पर पाबंदी लगाकर अगर न राहत दिलाई गई तो वह दिन दूर नहीं जब बरसात में हनुमना नगर में संक्रामक बीमारियों के चपेट में सैकड़ों लोग काल कवलित हो जाएंगे अतः दोनों ही समाजसेवियों ने कहा है कि यदि शीघ्र इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन आगे नहीं आया तो आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी