हनुमना में भी शोक सभा आयोजित कर विनय सिंह को दी गई श्रद्धांजलि,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
148

हनुमना- गत दिवस ई टीवी के पत्रकार विनय सिंह की हुई अचानक मौत से जहां समूचा मीडिया जगत अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है वही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के चलते उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है इसी तारतम्य में हनुमना नगर में भी स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली स्थित धर्मशाला परिसर में शोक सभा का आयोजन कर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मृत आत्मा की शांति के साथ ही पत्रकार सहायता कोष से शासन द्वारा उपलब्ध होने वाली राशि को शीघ्र उनके परिजनों को दिलाए जाने की मांग प्रदेश सरकार से करते हुए परिजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सम्पति दास गुप्त ने कहा कि श्री सिंह ने अपनी प्रखर पत्रकारिता के बल पर जिले ही नहीं समूचे प्रदेश में अपनी छाप छोड़ी थी।श्री गुप्त ने अधिमान्य व गैर अधिमान्य पत्रकारों की खाई को समाप्त कर प्रदेश सरकार से एक सा व्यवहार करने की बात कही क्योंकि प्रबंधन की निरंकुशता के चलते कड़ी मेहनत व योग्य से योग्य पत्रकारों को वर्षोवर्ष बाद भी प्रबन्धन लिखित देने में आनाकानी करते हैं। इस अवसर पर विजय तिवारीप्रमोद बर्मन रामनिवास गुप्ता आनंद मिश्रा ओम प्रकाश गुप्ता अनसूया सोनी प्रद्युम्न शुक्ला दिव्य कांत त्रिपाठी श्याम बाबू गुप्ता टिंकल केसरी आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की गई।

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here