हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
607

अजयगढ़ , नगर की एकमात्र संस्कारक्षम शैक्षणिक संस्था का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 में 91% भैया बहिन अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। भैया यश चौबे पिता श्री शैलेंद्र चौबे ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में स्थान लाकर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विज्ञान समूह में भैया विनय पयासी पिता श्री रमेश पयासी 86.2% अभय शुक्ला पिता श्री कृष्ण मुरारी शुक्ला 81.2% दीपिका जड़िया पिता श्री गोविंद जड़िया 79.8% रश्मि साहू पिता श्री राजेश साहू 75% भाग्य प्रताप सिंह पिता श्री दौलत सिंह ने 75% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में भैया सूरज सिंह पिता श्री कमल सिंह 84.2% भुवन प्रताप सिंह पिता श्री दौलत सिंह 83% आशीष अहिरवार पिता श्री शंकर लाल ने 78% अंक प्राप्त किए भैया बहनों के इस उत्कृष्ट परीक्षा फल पर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष श्री संजय सुल्लेरे व्यवस्थापक रावेंद्र गुप्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्राचार्य एवं आचार्य परिवार को बधाई दी एवं भैया बहिनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here