कुआखेड़ा बाजी में बेहोश मिली लड़की पटेरा में विभिन्न संगठनों ने सौपा ज्ञापन
दमोह-(sanvadnews)- पटेरा तहसील अंतर्गत हिनोती ग्राम की बालिका के बेहोशी की हालत में कुआंखेड़ा में मिलने पर हटा में उपचार के दौरान बालिका द्वारा दो नामजद लोगो के खिलाफ ब्यान देने और आत्महत्या के लिए दबाव बनाये जाने के घटना क्रम को लेकर पटेरा तहसील के विभिन्न संघठनो ने एवं आम लोगो ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर आरोपी पटेरा निवासी आरिफ खान बस संचालक एवं उसकी सहयोगी एक लड़की पर कठोर कार्यवाही,एवं अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए बताया गया कि आरोपी द्वारा बालिका के परिवारजनों को जान से मारने की धमकी देकर बालिका को जहर खाकर आत्महत्या करने के लिए विवश किया गया जिसके बाद बालिका द्वारा जहर का सेवन किया गया ।
ज्ञापन में आरोपियों पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ साथ आरोपी के बसों के दस्तवेजो की जांच की भी मांग ज्ञापन सौपने वालो द्वारा की गई है वही यह भी कहा गया है कि क्षेत्र में यह पहली घटना नही है इसके पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हुई है लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से इन पर विराम नही लग रहा है ।
24 घँटे में कार्यवाही न होने पर चकाजाम की कार्यवाही करने की बात ज्ञापन दाताओं द्वारा की गई