कटरा – लोनी बाधं (सूती) त्योथर को बाणसागर बहाव परियोजाना से जोडे जाने व कार्य प्रगति के सम्बन्घ मे राज्यसभा सांसदं श्री राजमणि पटेल और काग्रेंस के जिलाकार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी श्री रमांशकर सिहं पटेल जी का दिनांक 10-01-2020 को तराई आंचल मे ग्राम-रेही,टिकुरा,चैखटा,जनेह,दत्तूपुर,भुंआरा,सरई,सोहर्वा,आदि ग्राम के किसानो से मिलकर खेतो मे पानी पहुचाये जाने के सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारियो से मौके पर चर्चा कर समस्या का समाधान करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद ग्राम चौखडा होते हुए सोहर्वा सूती रेस्ट हाउस मे लोगो से जनसम्पर्क करना तत्पश्चात लोनी बांध के उपरी हिस्से मे बसे ग्रामो का दौरा जैसे दमौती,कूडी,बरहा,जमुनिहा,अमिलिहा कला,कठार,सरुई,आजाद नगर,बिजयपुर,फुटौधा हलार,खमरा कला,तरौधा,पटहट कला,पटहट खुर्द,पटेहरा,सिन्हा मोजरा इत्यादि ग्रामो के किसानो से सम्पर्क कर इन ग्रामो के किसानो के खेतो तक लोनी बांध से सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजाना के माध्यम से पानी पहुचाये जाने के सम्बधं मे विभगीय अधिकारियो से कार्य प्रगति के बारे मे चर्चा कर निराकरण हेतु प्रयास कराया जाना है।इसके बाद समय 3 बजे के बद उसी दिन गोद कला,गोद खुर्द,खटखरी कला,खटखरी खुर्द के गा्रमो के किसानो से मुआवजा राशि वितरण एवं नहर कार्य पा्ररभं करवाये जाने के सम्बधं मे विभागीय अधिकारियो से चर्चा करगें।विभगीय अधिकारियो से अपेक्षा है कि कार्य प्रगति के बारे मे पूरी जानकारी लेकर मौके पर उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद के व्यस्ततम दौरा कार्यक्रम के बीच मे ही सूती स्कूल मे एक आम सभा का भी आयोजन किया गया है।सभा के आयोजक श्री लाल कमलाकर सिहं पूर्व जनपद सदस्य त्योथर ने बताया है कि लगभग 1बजे दिन सूती स्कूल मे आम सभा होगी जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल जी,विशिष्ट अतिथि ब्लाक कागं्रेस अध्यक्ष श्री हिमांशु धर एवं श्री बृजेन्द पाण्डेय जी होगे एवं सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाकार्यवाहक अध्यक्ष एवं त्योथर से पूर्व प्रत्याशी श्री रमांशकर पटेल जी करेंगे। श्री सिहं ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि सभा स्थल मे ज्यादा से ज्यादा लोग पहुचकर राज्यसभा सांसद के माध्यम से अपनी समस्याओ के समाधान हेतु अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुचाये।सांसद के भ्रमण कार्यक्रम मे क्षेत्र के श्री कमलाकर सिहं ,श्री पुष्पराज सिहं, श्री गुलाब सिहं,श्री जे0पी0 सिहं,श्री शारदा सिहं,श्री मृगेंन्द्र सिहं देउर, श्री ,राघवेन्द्र सिहं,श्री डी0एस0 सिहं, श्री चन्द्रभान सिहं,श्री ए0पी0 सिहं, श्री जमुना प्रसाद द्विवेद्वी,श्री अजय राज सिहं,श्री रामानुज तिवारी,श्री सूर्यकान्त तिवारी,श्री सतोंष सिहं देउर,श्री सावेन्द्र शर्मा,श्री रामलखन नामदेव,श्री एस0आर0 नामदेव मण्डलम अध्यक्ष कटरा एवं सैकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम जनता साथ मे भ्रमण करेंगे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...