रायपुर कर्चुलियान सीतापुर मार्ग को लेकर ग्राम पंचायत खैरा एवं झाझर के ग्रामीणों ने सड़क में उतर कर शासन से उखारी गई सड़क को शीघ्र बनवाए जाने की मांग की है और बताया गया है कि इस सड़क के खराब होने से बड़े-बड़े गड्ढे के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों के एक्सीडेंट होने की जानकारी मिली है जिसमें खैरा निवासी राम साकेत ने बताया कि मैं बरेही से निकल रहा था वहीं पर गड्ढा सामने आया और वहीं पर मैं गिर गया तथा आज पैर लिए बैठा हूं तथा मेरा पैर फैक्चर हो गया है और अब घर में उपचार ले रहा हूं
मजदूर आदमी खाने के लिए विवश होना पड़ रहा है इसी प्रकार खैरा निवासी विक्रम साकेत का बीते 6 माह पूर्व खैरा में ही अचानक गड्ढे में गिरने से उसका सर फूट गया था जिसका की उपचार के बाद आज घर में ही रह रहा है इसी प्रकार पुरवा निवासी दद्दू विश्वकर्मा का पैर भी सड़क में गिरने से फैक्चर हुआ जिसको लास्ट में डॉक्टरों के द्वारा काटना पड़ा है वहीं पर पुरवा निवासी बुद्धसेन प्रजापति का पैर इसी सड़क में फैक्चर होने के कारण आज उनके पैर में रॉड पड़े हुए हैं जिनकी जिंदगी खराब हो चुकी है मुख्य कारण अत्यंत खराब सड़क ही माना जा रहा है
इस अवसर पर रामकली साकेत खैरा प्रियंका साकेत कुसुम कली साकेत फूल कुमारी सरोज साकेत अर्पित रजनी साकेत विक्रम साकेत राजभान साकेत कलावती मथुरा प्रसाद गोलू साकेत रघुवीर सिंह राघवेंद्र सिंह दिलीप नाथ रामनिवास कमलेश कुशवाहा साहू मोहन साहू संतोष पटेल पुष्पेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।