टीकमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या का आरोपी पकड़ाया
25 हजार रुपए के अंतरराज्यीय ईनामी बदमाश को टीकमगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीकमगढ, पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने 8 साल से फरार इनामी बदमाश का किया खुलासा। वार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे,इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश में हत्याएं कई वारदातों को अंजाम देने वाला 8 साल से फरार इनामी आरोपी मुकेश यादव पिता बैजनाथ यादव उम्र 42 साल निवासी जसवंतपुरा थाना ओरछा को टीकमगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी सन 1999 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था सन 2011 में आरोपी स्वयं नगर पालिका ओरछा में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश मुकेश यादव के बढ़ते आपराधिक तंत्र को खत्म करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा था जिस को खत्म करने में टीकमगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब 25 हजार रुपये के इस ईनामी अंतरराज्यीय आरोपी को जिला बांदा उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उपनिरीक्षक नीतू सिंह धाकड़ सिटीकोतवाली टीकमगढ़ थाना प्रभारी जतारा उपनिरीक्षक आनंद सिंह परिहार आरक्षक सतीश शर्मा फूल चंद तिवारी कपिल शर्मा मुकेश प्रशांत कैलाश विश्वकर्मा राहुल भूपेंद्र थाना जतारा आरक्षक रहमान साइबर सेल टीकमगढ़ को आरोपी पर घोषित ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है
टीकमगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट