20 लाख की फिरोती मांगने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त, शाजापुर से सचिन रायकवार की रिपोर्ट

0
167

शाजापुर – जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय सुश्री हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर द्वारा आरोपीगण राजेश उर्फ राजु पिता दयाराम कुमावत निवासी चामुन्दिया थाना करेरा जिला भीलवाडा राजस्थान व आरोपी रामप्रसाद पिता लक्ष्मण शर्मा निवासी भगवानपुरा थाना मांडल जिला भीलवाडा राजस्थान का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया । श्री शैलेन्द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी गोविंद पिता रामेशचंद्र निवासी ग्राम दूधाना थाना मोहनबडोदिया जिला शाजापुर ने दिनांक 29.06.2020 को इस आशय की रिपेार्ट लिखाई थी कि वह ट्रक में क्लीनर का काम करता है। उसके मामा दिनेश उस ट्रक पर ड्राईवर थे। दिनांक 26.06.2020 को सुबह करीब 8ः30 बजे वह और मामा दिनेश आगर सारंगपुर रोड गिरी पेट्रोल के सामने मोहन बडोदिया में ट्रक खडा करके सो रहे थे तभी वहाँ काले रंग की कार जिसका नंबर केए 01 एमएफ 2478 है आयी उसमें तीन व्यक्ति बैठे थे जिसमें से एक व्यक्ति राजेश उर्फ राजु पिता दयाराम कुमावत निवासी चामुन्दिया थाना करेरा जिला भीलवाडा राजस्थान का जिसका एक पैर कटा हुआ है वह नकली पैर लगाता है आया और उन दोनों को बुलाया और उन्हें उनकी गाडी में बैठा लिया। फिर वह लोग बोले की हमारे पैसे दे दो तो दिनेश मामा ने बोला की मेरे पास पैसे नहीं है। फिर इन लोगो ने उसे गाडी से उतार दिया और मामा दिनेश को लेकर चले गये। उससे कहा की हम थोडी देर में आते है। फिर ये लोग सांरगपुर की तरफ चले गये थोडी देर बाद ये लोग वापस आये और बोले की हम जोगनिया माता के मंदिर से आते हैं फिर काफी समय तक जब ये लोग नहीं आये तो वह ट्रक को लेकर अपने घर आ गया फिर रात करीब 10 बजे उसके मोबाईल पर मामा दिनेश के मोबाईल फोन नंबर से उसे फोन आया और दिनेश मामा ने उससे बात की तो मामा दिनेश बोला की बीस लाख रूपये की व्यवस्था करो तो उसने बोला की इतने पैसों की व्यवस्था कहा से करूं। फिर बाद में आरोपी राजू लंगडा ने मामा से फोन ले लिया और फोन पर कहा की पैसे की व्यवस्था करों नही तो दिनेश को जान से खत्म कर देंगे और पुलिस को सूचना दी तो तुझे भी जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोहन बडोदिया के अपराध क्रमांक 192/2020 पर अपराध धारा 364ए, 506 भादवि के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। इसके बाद उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। श्री शैलेन्द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर आपत्ति करते हुए तर्क प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here