28 अगस्त से खराब पडा है शाहनगर पुलिस थाने का सौ नंबर पुलिस वाहन, शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
297

घटना टुर्घटना मे नही मिल पा रही तुरंत पुलिस सहायता,क्षेत्रवासियो को हो रही भारी परेशानी

पवई और रैपुरा के डायल हंडरेड वाहन 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय कर आ रहे ईवेन्ट अटेन्ड करने

विदित हो कि शाहनगर पुलिस थाने का 100 डायल वाहन पूर्व मे भी डेढ माह की लंबी अवधि के लिए खराब हो गया था जो कि डेढ़ माह बाद सुधार कार्य कराकर लगभग 7 जुलाई को वापस आया था लेकिन पुनः डायल हंड्रेड वाहन के इंजन मे दिक्कत आ जाने और टायर खराब होने की वजह से खराब पडा है जिस कारण से क्षेत्र में होने वाली छोटी बडी घटना दुर्घटना मे घायल पीडित को शीघ्र सहायता नही मिल पाती है इसी कारण से कल भी पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे हुई सडक दुर्घटना पर पुलिस सहायता प्राप्त नही हो पाई थी और घायलो को आटो वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आना पडा था शाहनगर पुलिस थाने के 100 डायल वाहन पूर्व मे भी इंजन सीज होने के कारण खराब हो गया था जिसको सुधार कार्य के लिए पुलिस वर्कशॉप खजुराहो भेजा गया था वर्तमान मे स्थित यह है कि शाहनगर का हण्डरेड डायल वाहन पिछले एक हफ्ते से खराब होने की वजह से घटना दुर्घटना होने की स्थिति पर पुलिस तत्काल मदद के लिए नहीं पहुंच पा रही है ना ही गस्त हो पा रही है जिससे आपराधिक घटनाओं के घटने का अंदेशा बना रहता है शाहनगर का वाहन खराब होने के कारण शाहनगर क्षेत्र के इवेन्ट रैपुरा एवं पवई पुलिस थाना के हण्डरेड डायल वाहन अटेंड करने के लिए आ रहे है जिसकी दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर रहती है जिस कारण इवेंट अटेंड करने मे काफी समय लग जाता है और पता नही अभी डायल हंड्रेड वाहन कार्य मे कितना समय लग सकता है और कब तक डायल हंडरेड वाहन की सुविधा अवरूद्ध रहती है

पं.संजय त्रिपाठी ब्यूरो शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here