थांदला (ब्यूरो) प्रत्येक वर्ष कल्लाजी राठौड का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार कोरोना महामारी को देखते दुर दराज से आने वाले भक्त नही आ सके ओर यहा तलावली रोड कालेज के सामने कलेश्वर धाम पर श्री कल्लाजी जी का जन्म उत्सव सौशल डिस्टेंसटींग का ध्यान रखकर सेवा दार व कुछ भक्तो ने मनाया यहा गुलाब के फुलो से गादीपती को पुरा ढंककर केवल उनका चेहरा नजर आता है इतने फुल भक्त द्वारा चढाकर जन्म उत्सव मनाते हे उसके बाद गादीपती गिरीश जी धानक दावरा महाआरती होती है फिर प्रसादी वितरण किया जाता हे सभी तरह की मनोकामना लेकर भक्त आते है जिनकी मान कलेश्वर धाम पर पुरी होती है




