पवई पुलिस को लगातार मिल रही बड़ी सफतायें
पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. पवई क्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पवई एस पी शुक्ला द्वारा गठित टीम द्वारा थाना पवई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दिवई(बिरसिंहपुर) मे अश्वनी सिंगरौल पिता सरजू सिंगरौल अपने घर के पीछे खेत में अवैध कई नग हरे गांजा के पेड लगाए है सूचना पर गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी से सख्ती से पूछताछ किया जो आरोपी द्वारा अपने घर के पीछे वाले खेत एवं बारी मे राहर के साथ गांजा के पौधे लगाये पाया गया जिस में छोटे बड़े पेड़ सामिल थे जो सभी चिन्हित कर उखडवाये गए जिस में कुल 72 नग हरे पेड पुलिस ने जप्त किये है जिस में 3 फुट से 10 फुट तक विभिन्न नाप के कुल बजनी 68 किलो ग्राम कीमती लग भाग 408000 रूपये बताई जा रही है
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. भानू प्रताप सिह चौहान द्वारा हमराही स्टाफ एच.आर. उपाध्याय, एस पी पांडे , अंजलि राजपूत , जगदीशसिंह,रंजीत कुजूर, दीपक मिश्रा,सलीम अली, बच्चू सिंह, जितेन्द्र सिह, दिलीप डावर, राजेश मरावी,कृष्णकांत , अनुराधा सेन,अंजली त्रिपाठी, अभिलाषा पाण्डेय, पूरन सिह ,गेन्द्र सिह ,रामभगत पाण्डेय की विशेष भूमिका रही ।