अधिकारियों की सांठगांठ से शिक्षक कर रहे हैं मनमानी,ग्राम वासियों का कहना है कि बच्चों के भविष्य कर रहे हैं खिलवाड़। संवाद News ब्यूरो विजय यादव की रिपोर्ट

0
70

दमोह (संवाद news) पटेरा संकुल केंद्र पटेरा के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कुंडलपुर में बरसों से पदस्थ शिक्षक खुशीराम विश्वकर्मा इनकी पदस्थापना प्राथमिक शाला कुंडलपुर में है लेकिन यह सेवाएं माध्यमिक शाला बरखेरा बैस में दे रहे हैं सोचने वाली बात यह है कि जब प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक माध्यमिक शाला में पदस्थ होकर छठवीं सातवीं आठवीं बारे बच्चों को शिक्षा देने लगे तो फिर बच्चों के भविष्य खिलवाड़ तो स्वाभाविक है प्राथमिक शाला कुंडलपुर में शिक्षक खुशीराम विश्वकर्मा की पदस्थापना है लेकिन वह सेवाएं माध्यमिक शाला बरखेड़ा बेस में प्रदान कर रहे हैं बरखेरा बैस गांव उनका गृह निवास है बरखेरा बैस के लोगों का कहना है कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने घर के खेती-बाड़ी के काम मैं अपना समय देते हैं बच्चों को पढ़ाने लिखाने से इनको कोई मतलब नहीं है केवल स्कूल जाना और अपने घर का काम देखना इसीलिए यह अधिकारियों को सांठगांठ करके यहां अटैचमेंट ले लेते हैं पिछली बार अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद इनको चार-पांच दिन के लिए कुंडलपुर भेजा गया था लेकिन इनके द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके फिर से अटैचमेंट बरखेरा बैस में करवा लिया गया

राजनीतिक पकड़ एवं अधिकारियों से सांठगांठ करके यह अपने ग्रह ग्राम पुनः पहुंच गए हैं पिछले कई वर्षों से शिक्षक महोदय की पदस्थापना प्राथमिक शाला कुंडलपुर में है लेकिन वह माध्यमिक शाला में सेवाएं दे रहे हैं इस पर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा क्योंकि राजनीतिक पकड़ के कारण यह अधिकारियों से सांठगांठ करके अपने ग्रह ग्राम में सेवाएं दे रहे हैं और अपने घर का काम भी कर रहे हैं ग्राम वासियों की माने तो ग्रामवासी उनका कहना है कि यह बच्चों के भविष्य खिलवाड़ कर रहे हैं यदि यहां कोई शिक्षक दूसरी जगह से माध्यमिक साला के शिक्षक को यहां पदस्थ किया जाए तो वह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे

जब इस संबंध में जिलाधिकारी पीके रैकवार जी से बात की तो उनका कहना है कि आपके द्वारा मुझे अवगत कराया गया है अभी नए बीआरसी पहुंच रहे हैं तो निरीक्षण करा कर जांच की जाएगी जहां जिस की पदस्थापना है वही भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here