सिंगरौली (संवाद News) मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम के समीप झाड़ियों मे 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम लाल निषाद निवासी खनहना बैरियर का 22 वर्ष पुत्र दीपक निषाद विगत 5 दिनों से अपने घर से लापता था। परिजनों द्वारा सभी रिश्तेदार एवं आसपास उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं रता पता नहीं चलने मोरवा थाना में सूचना दिया था। मंगलवार करीब 3 बजे शव मिलने की सूचना पर मोरवा पुलिस चटका मुक्तिधाम के पास झाड़ियों सें युवक के शव को बरामद कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । वही इस घटना को लेकर लोगो के बीच तरह तरह की चर्चा जारी है। मृतक के सिर एवं पेट में चोट के निशान मिलने से प्रथम दृष्या पुलिस इसे हत्या मानकर चल रही है। हालाकि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर असलियत का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है।
