सिंगरौली (संवाद news)
एनसीएल के जयंत परियोजना में ओबी हटाव कार्य में सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने से हादसा की आशंका बनी रहती है। मिली जानकारी के अनुसार जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक विपीन कुमार पर सुरक्षा के मापदंड को दर किनार करते हुए ओबी हटाव कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप मेढ़ौली के विस्थापितो ने लगाया है। ओबी हटाव कार्य के दौरान बड़ी मशीनरी जहा पर चल रही है वहा के आस पास आवासीय घर होने से वहा पर छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोग कार्य के समीप खड़े होकर देखते रहते है। महाप्रबंधक द्वारा वहा पर लोग एकत्रित न हो इसके लिए कोई सुरक्षा मानक निर्धारित नही किया गया है। जिससे दुर्घटना की आषंका को देखते हुए वहां के रहवासियों ने बताया कि विस्थापितो के सुरक्षा के प्रति जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधाक सजग नही है।
