भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दु:खद निधन
संवाद न्यूज — भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स मे हुआ निधन । जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने पर दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया । उक्त घटना से पूरा देश स्तब्ध है एवं देश मे शोक की लहर व्याप्त है । पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की.अवस्था मे 06 जुलाई 2019 की रात को उनके निधन की खबर आई । उनका जन्म 14 फरवरी 1952 को अम्बाला मे हुआ था । सुषमा स्वराज अटल जी की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री का बखूबी दाइत्व निभाई एवं मोदी सरकार में विदेश मंत्री के रूप में पूरे विश्व में भारत की एक अलग छवि बनाने का काम किया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लम्बी बीमारी से निधन पर पूरे देश मे शोक की लहर फैल गई है। एम्स पहुंचे कई बड़े नेता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित देश प्रदेश के नेताओं ने गहन दुख व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि । संवाद न्यूज ग्रुप देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।