मोदीजी के मुख्य आतिथ्य में देवेंद्रनगर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न
शिवबालक नायक बबलू बनाये गए अध्यक्ष
सी आर आई पम्प के डीलर शिरीष अग्रवाल को सौपी महामंत्री की कमान
आज की बैठक जिला पन्ना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में ओर महामंत्री कमल लालवानी की अध्यक्षता एवं जिला सहमंत्री महेश शिवहरे की विशिष्ट आतिथ्य में देवेंद्रनगर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम 12 सदस्यों वाली एक संरक्षक समिति जिसमे क्रमशः आर के बागरी, बसंत लाल अग्रवाल,बिहारीलाल अग्रवाल तार बाबू सिद्दीकी,निर्मल कुमार जैन, श्यामसुंदर गुप्ता,कमलेश जैन,सुरेश अग्रवाल,धर्मदास गुप्ता,प्रेमचन्द जैन,सुशील जैन, डॉ राजेश गमने को शामिल किया गया, आगे जाकर एक नवयुवक मण्डल का भी गठन होगा । ततपश्चात सभी के फॉर्म ओर शुल्क भी जमा होंगे। सप्ताह में एक दिन के अवकाश की घोषणा अगली मीटिंग में होगी। संघटन का एक बैंक एकाउंट खोलने के लिए प्रस्ताव लाया गया।
आज की सभा की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि सभी पदाधिकारी सहज भाव और हर्ष ध्वनि के साथ आम सहमति से चुने गए जिसमे शिव बालक नायक *अध्यक्ष*, पांच उपाध्यक्षो में क्रमशः मनीष जायसवाल,विजय व्यास,अक्षय जैन, अश्वनी गुप्ता,संजीव जायसवाल
सबसे महत्व पूर्ण *महामंत्री* की जिम्मेदारी शिरीष अग्रवाल को सौपी गई, पांच सह सह सचिव में क्रमशः मनोज सोनी, इरशाद मोहम्द,राजीव जैन,प्रमोद अग्रवाल,रामलाल गुप्ता, *कोषाध्यक्ष* नितिल जैन कार्यालय एवं मीडिया प्रभारी सयुंक्त रूप से रमेश अग्रवाल और विनोद गुप्ता कानूनी सलाहकार भी संयुक्त रूप से एडवोहकेट राजेन्द्र यादव,एवं एडव्होकेट प्रदीप जैन को चुना गया।संघटन के बनते ही 27 अगस्त को देवेंद्रनगर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी धर्मदास गुप्ता के ऊपर किये गए प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी ओर शेष साथियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारी मण्डल का एक प्रतिनिधि मंडल 4 सितम्बर को जिला कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन साँई रोटी कपड़ा बैंक के संचालक एवं पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विनोद गुप्ता ने किया।