मोरवा मे पूरे अकीदत से निकाला मोहर्रम का जुलूस, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
385

मोरवा में पूरे अकीदत से निकला मोहर्रम का जुलूस

सिगरौली – मोरवा में इमाम हसन हुसैन के सहादत के यादगार में परंपरा अनुसार मातमी पर्व मुहर्रम शिया समुदाय ने जूलूस निकालकर मातवी पर्व मनाया। यह जुलूस गौसुलवारा जामा मस्जिद से चलकर शहर के मेन रोड हॉस्पिटल तिराहा गोल चक्कर तिराहा आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस बड़ी मस्जिद पर ही समाप्त हुआ। मातमी जूलूस में समुदाय के बच्चों से लेकर युवा.बुजुर्ग महिलाएं शामिल रहे। मोरवा के मुस्लिम समुदायों की कमेटी के साथ ग्रामीण अंचलों के अखाड़े भी झंडे तथा पीछे से बड़ी ताजिया साथ जुलूस में शामिल हुए। सोमवार शाम से ही मोरवा स्थित गौसुलवारा जामा मस्जिद ;बड़ी मस्जिदद्ध पर सभी कमेटियों द्वारा बनाई गई ताजिया का एकत्रीकरण हुआ। इस दौरान लोगों ने अपनी कला बाजी का बखूबी प्रदर्शन कियाए जिसे देख कर उपस्थित लोग अचंभित रह गये।गौरतलब है की मोहर्रम महीने का 10वाँ दिन सबसे ख़ास माना जाता है। मुहर्रम के महीने में 10वें दिन ही इस्‍लाम की रक्षा के लिए हज़रत इमाम हुसैन ने अपने प्राणों का त्‍याग दिया था। इसे आशूरा भी कहा जाता है। इस दिन शिया मुसलमान इमामबाड़ों में जाकर मातम मनाते हैं और ताज़िया निकालते हैं।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here