जुआ फड़ पर पुलिस का छापा दर्जनभर जुआडी पकडाए
सिगरौली मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चटका एवं झिंगुरदा के जंगल में चोरी छुपे खेले जा रहे जूए के फड पर मोरवा पुलिस का छापा मार करवाई । जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मोरवा पुलिस ने कार्यवाही कर एक दर्जन जुआरी को पकड़ा है। पुलिस को उनके फड़ से ताश के 52 पत्ते और पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के ग्राम पिडताली में बिती रात 2 बजे घेराबंदी कर अंजनी साकेत के घर के पास ट्यूबलाइट के प्रकाश में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते अशोक कुमार प्रजापतिए विनोद केसरीए विनय सिंहए बिट्टू कुमार गुप्ताए विष्णु सिंहए अजय विश्वकर्माए लल्लू रैदासए राजकुमार सिंहए किशोर उर्फ चुन्नू शर्माए हीरामणि केवटए रंजीत शर्मा एवं बबली प्रसाद कोल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके फड़ से 33860 एवं पास से 12ए000 नगद समेत कर कुल 45860 रुपए एवं ताश के 52 पत्तों के दो सेट बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 417ध् 19 कायम कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक विनय शुक्लाए अमन वर्माए सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंहए प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदीए राजवर्धन सिंहए आरक्षक सुनील मिश्राए राजा ठाकुरए गुड्डू सिंहए सुबोध सिंह तोमर एवं सैनिक रामसिया विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
