लक्ष्मण तिवारी के जन अस्मिता यात्रा का समापन, गुढ़ से संवाद न्यूज के लिए सुरेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
393

लक्ष्मण तिवारी की जन अस्मिता यात्रा के प्रथम चरण का हुआ समापन

कैंसर की बिमारी के लिए गौ मूत्र रामबाण इलाज।

गुढ़ कष्टहर नगरी की पावन धरती एवं गुढ बस स्टैण्ड मे आयोजित जन अस्मिता यात्रा प्रथम चरण के समापन अवसर (गुढ कष्टहर नाथ) मे विंध्य क्षेत्र के विभिन्न जिलो से हजारो की संख्या मे एकत्रित लोगो ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए आवारा पशुओ से फसलो को होने वाली नुकसान को रोकने स्थाई इंतजाम करने की मांग करते हुए
यात्रा संयोजक व पूर्व मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा न तो राजनैतिक है न जातिगत है। यह यात्रा विंध्य की सांस्कृतिक परंम्पराओ को बनाए रखने तथा विंध्य क्षेत्र के नौजवानो, किसानो, मजदूरो संविदाकारो व आम जनो के हितो के उद्देश्य को लेकर निकाली गई है। इस यात्रा मे सभी समाज के लोगो का सहयोग एवं स्नेह प्राप्त हुआ तथा विंध्य की समस्याओं के प्रति लोगों के बीच पहुंच कर जन जागरुकता के साथ यात्रा के प्रथम चरण का समापन गुढ़ की धरती मे आज हो रहा है। शी तिवारी ने कहा कि गोबर से जहां संयंत्र स्थापित करने से किसानो को आमदनी का जरिया बनेगा वही शासन को राजस्व लाभ प्राप्त होगा तथा बेरोजगारो को रोजगार प्राप्त होगा व गौवंश की रक्षा भी हो सकेगी। इस तरह किसानो के पास एकत्रित भूसा खरीद कर जैविक खाद तैयार करने के संयंत्र स्थापित किये जाने से किसानो व सरकार को लाभ प्राप्त होगा श्री तिवारी ने आगे कहा कि विंध्यवासी अब अपनी उपेक्षा बर्दास्त नही करेगे। सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र विकास, रोजगार, जैसी समस्याओ के मकडजाल मे फसा है। श्री तिवारी ने समुचे कार्यक्रम मे समिल संकल्पित सहयोगियो व उपस्थित साधू संन्तो किसानो नौजवानो आदि से प्राप्त स्नेह व साथ के प्रति साधुवाद दिया और यात्रा मे सामिल सभी संकल्पित यात्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने पूर्व सैनिक साथियों के प्रति आभार जताते हुए आगे की रणनीति मिल बैठकर सुनिश्चित करने की भी बात कही। जबकी यात्रा के संयोजक राजेश दुबे ने बताया कि यदि हमारे इस यात्रा के उद्देश्यो की पूर्ति नही होती तो हम सरकार से विंध्य वापस करने की मांग करेगे। उन्होने कहा कि विंध्य से प्राप्त राजस्व से समुचे विंध्य का विकास होगा। इसी कङी मे कैप्टन राज द्विवेदी ने कहा कि पूर्व सैनिको की व्यवस्था व उनके सम्पूर्ण कार्यो के लिए पूर्व सैनिक आयोग का गठन कराने की लडाई अनवरत जारी रहेगी। वही यात्रा प्रमुख सूत्राधार डाँ० रमाशंकर दास महराज ने गौवंश की रक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस यात्रा प्रवक्ता महेन्द्र मिश्रा ने यात्रा का विवरण देते हुए बताया कि विंध्य मे 60 जन सभांए 20 विधान सभाओं 33 ब्लाको से होते हुए 1300 कि० मी० यात्रा भ्रमण करते हुए आज रीवा होते हुए प्रथम चरण का समापन गुढ़ से हुआ है। यात्रा मे प्रमुख रुप से बी० जी० शर्मा, महेन्द्र मिश्रा, अशोक पाण्डेय, दिनेश त्रिपाठी, अरुण पाण्डेय, अरुण सिंह परिहार, राजेश द्विवेदी, चंन्द्रशेषर पाण्डेय, सार्जेन्ट रमेश पाण्डेय, रविन्द्र कुशवाहा, रीता त्रिपाठी, रवि मिश्रा, रमांशंकर तिवारी, देवेन्द्र शुक्ला, कैप्टन राज द्विवेदी, कैप्टन एस० के० शुक्ला, सुरेश तिवारी, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती सुशीला मिश्रा, आर एन सिंह सहित गुढ़ नगर के सैकडो किसान, मजदूर, एवं नौजवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन एड़ देवेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया।

गुढ़ से संवाद न्यूज के लिए सुरेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here