कोल इंडिया कर्मियों को मिलेगा बोनस,13 हजार से अधिक कर्मचारी होंगे लाभान्वित, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
146

कोल इंडिया कर्मियों को मिलेगा 64700 रुपये बोनस

एनसीएल के 13 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, 5 अक्टूबर या इससे पहले कर दिया जाएगा भुगतान

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) जेबीसीसीआई-x की मानकीकरण समिति (Standardization Committee) की मंगलवार को नई दिल्ली में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय़ लिया गया कि सीआईएल एवं इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों व एससीसीएल के नॉन-इग्जेक्यूटिव कैडर के कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रति कर्मचारी रुपये 64700 (चौंसठ हज़ार सात सौ) के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड यानी पीएलआर (जिसे बोलचाल में कर्मचारियों का सालाना बोनस कहा जाता है) का भुगतान किया जाएगा। कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में यह भुगतान 5 अक्टूबर 2019 या इससे पहले कर दिया जाएगा। सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) द्वारा भुगतान की तारीख का निर्णय स्वयं लिया जाएगा। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर सहित कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में मंगलवार को सीआईएल के नई दिल्ली ऑफिस में हुई उक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। एनसीएल में कार्यरत लगभग 13 हजार से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here