महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विधायक गिरीश गौतम ने की पदयात्रा
(देवतालाब-नि0प्र0)- राष्ट्रपिता महात्मां गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने पदयात्रा आयोजित करके ग्रामीण क्षेत्र में आमजनमानस से रुबरु हो कर महात्मा गांधी के विचारो पर क्षेत्रीय जनता को जागरुक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाऐ जा रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान से जुड़ने के लिऐ ग्रामीणों को संकल्प दिलाया । विधायक गिरीश गौतम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्व के हांथों एक नये भारत के र्निमांण मे तेजी से आगे बढ़ रहा हॅै कश्मीर में धारा 370 हटाकर आज पूरे विष्व मे भारत को एक षसक्त राष्ट्र के रुप मे पहचान दिलाने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है। विधायक श्री गौतम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है जिसमें आप सभी के सहभागिता की महती आवश्कता है। विधायक गिरीश गौतम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटक्ष करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन वादो के साथ प्रदेश की सत्ता मे आई थी उनमे से एक भी वादे अभी तक पूरे नहीं हुऐ है चाहे वह किसानो के कर्ज माफी का वादा हो चाहे बेरोजगारों को 4000 रु महीने भत्ता देने या स्वरोजगार देने की बात हो यहा तक की भाजपा सरकार में आमजनता को मिलने वाली सुविधाओं को भी बंद करनें का काम प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किया है । पदयात्र के प्रारम्भ मे विधायक गिरीश गौतम देवतालाब शिवमंदिर पहुचे जहॉ भगवान शिवजी का अभिषेक व पूजा करने के बाद देवतालाब से पदयात्रा प्रारम्भ हुई । पदयात्रा का देवतालाब,गनिगवां,भागो,जुड़मनियॉ,सेनुआ सहित जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इस दौरान विधायक श्री गौतम ने कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया पद यात्रा देर शाम नईगढ़ी पहुची जहा पर विशाल जन सभा के बाद रात्रि विश्राम किया गया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ला,जिला कार्यसमिति सदस्य मन्नूलाल गुप्ता,देवतालाब मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चन्देल,सुरेन्द्र मिश्रा,रामलखन यादव,भास्कर गौतम,रामपाल सिंह रतन पाण्डेय,आशीष उरमलिया,शुसील उरमलिया,प्रमोद उरमलिया,ब्रम्हप्रकाश शुक्ला,कान्हा दीक्षित,प्रमोद सिंह सेंगर,महेन्द्र सिंह अतरैला,हेमू उरमलिया,लोकमणि पटेल,सुरेश पटेल,नागेन्द्र सिंह,चन्द्रबकस सिंह,जगदीश सिंह,श्रीकान्त तोमर,कमलेश्वर सिंह,संजय सोनीं,प्रद्युमन सिंह,अन्नपूर्णा पाण्डेय,बिनोद पाण्डेय,अशोक पाण्डेय,देवेन्द्र पाण्डेय,दामोदर तिवारी,कैलास सोधिया,सौरभ मिश्रा,मंजू सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रमीण जन सम्मिलित रहे ।
देवतालाब से संवाद न्यूज के लिए प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट