अजयगढ़ मे नवरात्रि पर्व की धूम, आकषर्ण का केन्द्र बनीं झाकियां, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
212

नवरात्रि में माँ के दरबार की आकर्षक झांकियों से रोसन अजयगढ़

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में माता जगह जगह बिराजी जिनके दर्शनो के लिये रोज उमड़ती है भीड़ लगभग आधा सैकड़ा माता की झांकियो से नगर बिल्कुल भक्तिमय हो गया है नवरात्रि बैठकी से रामलीला भी रामलीला मैदान में अनवरत जारी है रामलीला समिति प्रतिवर्ष बाहर से आये हुये कलाकारों द्वारा किया जाता है जिसमें पूरे तहसील से लोग माता के दर्सन व रामलीला देखने आते है जिनकी पूरी व्यवस्था रामलीला समिति बेहतर ढंग से करती है और पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह टाइट है जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होती
विशेस आकर्षण रंगमहल माँ काली, मढ़िया माता में भी माँ काली विराजमान है, पुरानी कोतवाली, त्रिवेणी चौराहा, पुराने बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, पुराने पावर हाउस,ग्वाल दुर्गा खोय तालाब,सरस्वती स्कूल, पुरानी तहसील, डाक बंगला, कछियाना मुहल्ला,मंडी समिति, थाना के सामने, नया बस स्टैंड ,माधवगंज में विशेस आकर्षण का केंद्र है

अजयगढ़ से जयराम पाठक,संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here