बिलासपुर बुधवारी बाजार में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सन्नाटा


बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार ईनीस्टूट के सामने की नाली में एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बात फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए । पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है परन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है । घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच अचानक नाली मे पड़े शव पर किसी की निगाह पड़ी और बात हवा की तरह इलाके में फैल गई । मृतक की उम्र तकरीबन 40 से 45 वर्ष के लगभग बताई जा रही है । यह शव यहां नाली मे कैसे और कहां से आया,मृतक कौन और कहा का रहने वाला है उसकी मृत्यु कैसे हुई इन कई प्रश्नों के जबाब पुलिस की विबेचना के बाद ही पता चलेगा बहरहाल पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है एवं उपरोक्त घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
बिलासपुर से संवाद न्यूज शहर ब्यूरो प्रवीण जायसवाल की रिपोर्ट






































