एनटीपीसी विंध्याचल का ऐशडैम टूटा करोड़ों का नुकसान
जयनगर जुवाड़ी अमहवाटोला गांव के ग्रामीण भयभीत
सिंगरौली विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का शाहपुर स्थित विशालकाय राख बांध रविवार सायं करीब 5:00 बजे ढह गया जिससे क्षेत्र में तांडव मचाते तेज रफ्तार में राख मिश्रित पानी का बाढ़ बहते हुए सूर्या नाला गहिलगढ़ अमहवा टोला जुवाड़ी से बहते हुए रिहंद जलाशय के ओर बह रहा है । घटना कि सूचना मिलते ही टीआई मनीष त्रिपाठी एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सदल बल मौके पर पहुंचकर घटना का मंजर देखते हुए स्थानीय मजदूरों एवं ग्रामीणों को अस्वस्त करते नजर आए वहीं घटना को लेकर आस पास के रहवासियों में आक्रोश एवं भय का माहौल बना हुआ है । ग्रामीणों कि माने तो चारा चरने के लिए गई अनगिनत गाय भैंसें वापस लौटकर नहीं आई हैं घटना स्थल रोड पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों एवं शासन प्रशासन राजनीतिक दलों के लोगों कि भीड़ देर रात तक जमी है ।
इनका का कहना है
एनटीपीसी के राख बांध ढहने कि घटना से कोई जनहानि नही हुई है परियोजना प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है
मनीष त्रिपाठी टीआई विंध्यनगर
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
