आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करें-कलेक्टर पन्ना की खास खबरें, संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा द्वारा
आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करें-कलेक्टर पन्ना की खास खबरें, संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा द्वारा पन्ना 04 नवंबर 19/कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सीएम हेल्पलाईन, जनाधिकार, जनसुनवाई, मुख्यमंत्री के पत्र, प्रभारी मंत्री के पत्र, आपकी सरकार आपके द्वार आदि से संबंधित आमजनता से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण समयसीमा में किया जाए। समयसीमा में प्रकरण का निराकरण न करने वाले अधिकारियों जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर किया जाए। इसी प्रकार वनाधिकार पट्टों का वनमित्र साफ्टवेयर में दर्ज करने की कार्यवाही जनपद सीईओ शीघ्र कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कार्यालय से आने वाले पत्रों एवं प्रभारी मंत्री के पत्रों पर कार्यवाही करने के साथ प्रतिवेदन जिला कार्यालय में शीघ्र प्रेषित किए जाएं जिससे समय पर पत्रों का उत्तर दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पटवारी अपने मुख्यालय पर रहें। ग्राम पंचायत के सचिव प्रतिदिन ग्राम पंचायत भवन में बैठकर कार्य करें। प्रत्येक कोटवार अपने क्षेत्र में रहकर निरंतर सक्रिय रहें। क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दें। ग्राम स्तर से लेकर तहसील स्तर तक सभी राजस्व अधिकारियों को सक्रियता से कार्यवाही करनी है। की गयी कार्यवाही की जानकारी जिला कार्यालय को निरंतर प्रेषित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर करें। उन्होंने समाधान एक दिवस में आने वाले आवेदनों का कम से कम 95 प्रतिशत निराकरण उसी दिन किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता परिचय पत्रों को स्वेत श्याम फोटो के स्थान पर रंगीन मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही में बीएलओ के साथ मिलकर शिक्षक एवं पटवारी शत प्रतिशत मतपत्रों को बदलकर नये निर्देशानुसार रंगीन मतपत्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्माण कार्य से संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं उनका कार्य तुरंत प्रारंभ कराया जाए। जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की शत प्रतिशत सडकों की मरम्मत होने से कार्य 15 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाए। जिन सडकों में पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हैं उनके स्थान पर नवीन पुल-पुलिया बनाए जाने हैं उनके स्टीमेट तैयार कर तत्काल भेजे जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपकी सरकार आपके द्वार अन्तर्गत प्राप्त होने वाले जो आवेदन शिविर के दौरान निराकृत नही हो पाते उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निराकृत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएं। अपात्र पाए जाने वाले आवेदनों को निरस्त करते हुए संबंधित को कारण सहित सूचित किया जाए। इस बात की जानकारी कम्प्यूटर पर भी दर्ज कराई जाए। उन्होंने जीओ टेगिंग के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें। शत प्रतिशत शासकीय सम्पत्तियों का जीओ टेगिंग कराया जाए। विभिन्न योजनाओं के आवेदनों का निराकरण एवं विभिन्न प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कराने में किसी तरह की असुविधा होने पर तकनीकी सहायता जिला स्तर पर प्रबंधक ई-गवर्नेन्स श्री पुष्पेन्द्र तिवारी से प्राप्त करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के वाट्सएप गु्रप तैयार कर लिए जाएं जिससे जानकारियों के आदान-प्रदान में सुविधा हो सके। सम्पन्न हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बालागुरू के., अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त जिला प्रमुख, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। *माह नवंबर में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर* पन्ना 04 नवंबर 19/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह नवंबर में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए। उन्होंने कहा है कि जिले में निर्धारित पुरूष एवं महिला फिक्स डे नसबंदी कैम्प अलग-अलग दिनों में आयोजित होंगे जिसके लिए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार क्षेत्र में माईक द्वारा कराए एवं कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लिखित लक्ष्य देकर अवगत कराएं। अपने-अपने ब्लॉक की सभी संस्थाओं को कैम्प की तिथियों से अवगत कराएं। क्षेत्र की आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कैम्प की जानकारी अनिवार्य रूप से नोट कराएं। जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना एवं पवई में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि माह नवंबर में प्रत्येक सोमवार को अजयगढ, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर एवं शाहनगर, प्रत्येक गुरूवार को अजयगढ, प्रत्येक शनिवार को शाहनगर, अमानगंज एवं गुनौर में नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि नसबंदी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबंदी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से मो.नं. 9617365185 पर देवें जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके। *वुमन टेलर प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई सेंटर ले जाकर दी गयी जानकारी* पन्ना 04 नवंबर 19/आरसेटी संकाय विनय सिंह राजपूत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पन्ना में वुमन टेलर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 10 अक्टूबर से 08 नवंबर 2019 तक रखा गया है। जिसके दौरान 4 नवंबर को प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिट विजिट के लिए श्रीमती करूणा खरे के सिलाई सेंटर पन्ना में जाकर जानकारी दी गयी। जिसके दौरान प्रशिक्षणार्थियों को श्रीमती खरे ने अपने सिलाई सेंटर की जानकारी देते हुए सिलाई कार्य पर अपना मार्गदर्शन भी दिया। श्री राजपूत द्वारा व्यापार एवं मार्केट से संबंधित जानकारी यूनिट विजिट के दौरान प्रदान करवाई गयी। जिससे सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार करने की प्रेरणा प्राप्त हुई। *पन्ना बाघ पुनःस्थापना संबंधी समारोह का आयोजन आज* पन्ना 04 नवंबर 19/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व श्री के.एस. भदौरिया ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजर्व में वर्ष 2009 में बाघ पुनःस्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया था। बाघ पुनर्स्थापना कार्य के पूर्व 5 नवंबर 2009 को टाईगर रिजर्व के आसपास के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया गया था। जिसमें उभर कर आई अनुशंसाओं के आधार पर पन्ना टाईगर रिजर्व में बार्घ पुनर्स्थापना अपनी सफलता के 10 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इन्हीं अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 5 नवंबर 2019 को प्रातः 11.30 बजे जंगल कॉटेज परिसर हिनौता में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सम्माजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। जनपद पंचायत गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 13 एवं 14 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 30 नवंबर के मध्य पन्ना 04 नवंबर 19 - उप संचालक पुश चिकित्सा सेवाएं पन्ना ने बताया है कि भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंषीय एवं भैसवंशीय पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये मध्यप्रदेश षासन द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से गोपाल पुरस्कार योजना विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जाना है। जिले मे विकासखंड स्तर पर 13 एवं 14 नवंबर 2019 के मध्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की अध्यक्षता मे खंड स्तरीय पशु चिकित्सालयां में आयोजित की जावेगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 30 नवंबर 2019 के मध्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला पन्ना की अध्यक्षता में जिला पशु चिकित्सालय पन्ना में आयोजित की जाएगी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता में भारतीय देशी नस्ल की दुधारू गौ एवं भैस वंशीय पशु की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी, जिसमे गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार पृथक-पृथक होगें। उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तरीय गाय एवं भैस की पृथक-पृथक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये निर्धारित है। इसी प्रकार जिला स्तरीय गाय एवं भैस की पृथक-पृथक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं 07 सांत्वना पुरस्कार 5-5 हजार रूपये निर्धारित है। उन्होंने जिले के पशु पालकों से अनुरोध किया है कि जिन पशुपालकों की देशी नस्ल की गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 04 लीटर एवं भैस का दुग्ध उत्पादन 06 लीटर हो तो पशुपालन विभाग की नजदीकी संस्था में सम्पर्क कर निर्धारित समयावधि के पूर्व आवेदन प्रस्तुत करें एवं प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करे। *किसानों के पंजीयन तिथि 06 नवंबर तक* पन्ना 04 नवंबर 19/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2019-20 के लिए पूर्व निर्धारित किसान पंजीयन तिथि 25 अक्टूबर को बढाकर 6 नवंबर कर दिया गया है। जो किसान धान, ज्वार एवं बाजरा की फसल समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों बेंचना चाहते हैं वे अपना पंजीयन 06 नवंबर 2019 तक उपार्जन केन्द्रों में जाकर करा सकते हैं। किसानों के पंजीयन हेतु गिरदावरी में विसंगती का सुधार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत दावा-आपत्ति के अनुसार सुधार किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 19-2639आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करें-कलेक्टर पन्ना की खास खबरें, संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा द्वारा