बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवेदीकरण कार्यशाला शक्ति चौपाल का आयोजन,पटेरा से संवाद न्यूज प्रतिनिधि मोहन पटेल की रिपोर्ट
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवेदीकरण कार्यशाला शक्ति चौपाल का आयोजन,पटेरा से संवाद न्यूज प्रतिनिधि मोहन पटेल की रिपोर्ट पटेरा_कोटा कुंडलपुर मैं महिला बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तहत एक दिवसीय संवेदी करण चौपाल नाटक कार्यशाला का आयोजन कोटा और कुंडलपुर में किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण महिला जन जागरण के प्रतीक प्रोत्साहित किया गया बेटी बोझ नहीं है_ बेटी बचाओ_ बेटी पढ़ाओ इस विषय पर- महिला बाल विकास द्वारा -ग्रामों के लोगों को जागरूक किया गया जिसमें महिला पुरुष और बच्चों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छ भारत मिशन बीसी प्रभारी कुमारी सुदीप्ति खरे द्वारा महिलाओं अपने जीवन के चंद लम्हों को सुना कर महिलाओं और बालिकाओं को प्रेरित किया कार्यक्रम में श्री यंत्र रावत मास्टर ट्रेनर अखिलेश चौबे संरक्षण अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत नेहरू युवा मंडल बांसा तारखेडा जन जागृति नेहरू युवा अंबिका ग्राम विकास समिति कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा इस एक दिवसीय कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता एएनएम और ग्राम की महिलाओं पुरुष बच्चोंकी खासी उपस्थिति रही