पटेरा जनपद के बमनी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने पीसीसी रोड निर्माण में किया लाखों का घोटाला, पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट
पटेरा जनपद के बमनी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने पीसीसी रोड निर्माण में किया लाखों का घोटाला, पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट पटेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बमनी के अंतर्गत ग्राम छोटी देवरी मै सीसी रोड के नाम पर सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा लाखों रुपए की निकाली राशि सीसी रोड का निर्माण अभी तक नहीं किया गया राशि निकालकर अपने निजी उपयोग में ले रहे हैं ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह यादव करीब 7 - 8 महीने हो चुके हैं राशि निकाले जिस स्थान पर सीसी रोड का निर्माण किया जाना था वहां पर सिर्फ गिट्टी गिट्टी डाल दी जब सरपंच प्रतिनिधि ने करी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर उसकी शिकायत बंद करने के लिए मौका स्थल पर गिट्टी डलवा दी इसके बाद काम को नहीं किया गया शुरू लाखों रुपए निकालकर ग्राम पंचायत नहीं आते सचिव पटेरा जनपद पंचायत से ही चला रहे हैं ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत भवन में कंप्यूटर सामग्री का निकाला जा रहा है हजारों रुपए लेकिन जब ग्राम पंचायत भवन ही नहीं खुलता तो सामग्री का उपयोग कहां किया जा रहा हूं लोगों का कहना है कि कभी-कभार ही ग्राम पंचायत आते हैं सचिव सरपंच महिला होने के कारण सचिव अपनी मनमर्जी से चला रहे हैं ग्राम पंचायत छोटी देवरी के लोगों का कहना है कि सचिव द्वारा राशि तो निकाल ली गई है लेकिन काम अभी तक नहीं शुरू किया गया कंछेदी सिंह ने बताया कि अभी 1 महीने पहले ही गिट्टी डाली गई है जबकि राशि बहुत पहले निकाल ली गई है राशि निकालने के बाद ग्राम पंचायत से अभी तक कोई नहीं आया । इस सम्बंध में शिकायत कर्ता एवं ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की है