रक्तदान कर शिक्षक ने बचाई 1 माह की बेटी की जान,अजयगढ़ से.संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट
रक्तदान कर शिक्षक ने बचाई 1 माह की बेटी की जान,अजयगढ़ से.संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती लक्ष्मीपुर निवासी 1 माह की बेटी सविता को ओ पोजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी । पन्ना नगर के बलदेव चौक निवासी राजू सेन फ्रिज मिश्त्री एवं एसी जिला अस्पताल के बनाने हेतु गए हुए थे। तभी उनको पीड़ित बच्ची के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की ओ पोजिटिव ब्लड परिजनों के माध्यम से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । जिसके बाद उन्होंने दूरभाष के माध्यम से जानकारी पन्ना जिले के समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को दी सूचना पाते ही समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया गया जिसके बाद पन्ना नगर एवं बृजपुर मार्ग के हरदुआ ग्राम निवासी स्थानीय लोगों द्वारा ओ पोजिटिव ब्लड रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की। मगर इसी दौरान संदेश को पढ़ते ही 55 वर्षीय वरिष्ठ शिक्षक गोविंद प्रसाद रैकवार निवासी अजयगढ़ बिना कोई विलंब किए जिला चिकित्सालय पन्ना आ गए और उन्होंने तत्काल ही जिला चिकित्सालय में पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने के उपरांत स्वेच्छा से रक्तदान कर दिया । समय पर रक्त मिलने से जहां मासूम बेटी के प्राण बच गए वही शिक्षा जगत का नाम शिक्षक ने गर्व से ऊंचा कर दिया। क्योंकि 55 साल की उम्र में जब एक व्यक्ति बिना भय के रक्तदान कर सकता है तो निश्चित रूप से ऐसे भगवान रूप में आए शिक्षकों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी रक्तदान से संबंधित संदेश प्राप्त होता है तो बिना विलंब किए रक्तदान करना चाहिए आपके रक्तदान से किसी की उजड़ती हुई गोद बचती है तो किसी का उजड़ता हुआ परिवार बच जाता है इसके साथ ही रक्तदान करने से स्वयं का शरीर स्वस्थ रहता है । रक्तदान दाता वरिष्ठ शिक्षक श्री रैकवार ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान महादान कहलाता है और जीवन में किसी के घर खुशियां वापस ले आता है । इस अवसर पर राजू सेन बृजेश रैकवार सहित रक्तदान दाता श्री रैकवार के मित्र गण मौजूद रहे।