अजयगढ़ मे सदगुरु नेत्रजांच केन्द्र का स्थापना दिवस मनाया गया,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट
अजयगढ़ मे सदगुरु नेत्रजांच केन्द्र का स्थापना दिवस मनाया गया,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा संचालित सदगुरु नेत्र जांच केंद्र का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही गरिमामयी तरीके से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर नीसुल्क नेत्र परीछन किया गया । जिसमें लगभग 250 मरीजों का परीक्षण किया गया। स्थापना दिवस समारोह की सुरुवात जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक सिद्धसंत श्री रणछोड़ दास जी महराज जी की पूजा से प्रारम्भ हुआ समारोह में जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय और छेत्रिय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक, वरिष्ठ नेता रामवतार तिवारी, कैलास द्विवेदी,रामेश्वर खरे, श्रीमती प्रभा मिश्रा, सुरेश गुप्ता, जगदीश यादव जिला पंचायत सदस्य, विषेस अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुये जानकीकुण्ड चिकित्सालय चित्रकूट से आये परम गुप्ता जी ने सदगुरु नेत्र जांच केंद्र अजयगढ़ के प्रगति के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय ने अपने उदबोधन में कहा की अजयगढ़ छेत्र में नेत्र जांच केंद्र होना एक बड़ी उपलब्धि है जिससे हमारे छेत्र के लोगों को आँखों की किसी भी समस्या के लिये लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा नेत्र जांच के लिये जो भी सहयोग हो मैं करने को तैयार हूं। अपने उदबोधन में छेत्रिय विकास संघ के संयोजक श्री राम पाठक ने समारोह में आये छेत्र के सभी सम्माननियो को संबोधित करते हुये कहा की सिद्धसंत श्री रणछोड़ दास महराज जी की असीम अनुकंपा से चित्रकूट जैसे पिछड़े अंचल में नेत्र चिकित्सालय की स्थापना हुई जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय द्वारा अजयगढ़ में नेत्र जांच केंद्र खोलकर यहाँ के नेत्र रोगियों को उपलब्धि प्रदान की । सदगुरु नेत्र जांच केंद्र अजयगढ़ में हजारों नेत्र रोगियों को लाभ मिला और आगे भी निरन्तर मिलता रहेगा। सदगुरु नेत्र जांच केंद्र में पदस्थ विकास चंद्र त्रिपाठी भी लोगों को नियमित सेवा प्रदान करते चले आ रहे है।