गुनौर में आकाश स्लीपर लघु उद्योग का हुआ शुभारंभ उदघाटन समारोह संपन्न,अमानगंज से सरवेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

गुनौर में आकाश स्लीपर लघु उद्योग का हुआ शुभारंभ उदघाटन समारोह संपन्न,अमानगंज से सरवेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट गुनौर -विदित हो कि गुनौर किसान टोला स्थित स्लीपर चप्पल बनाने का छोटा लघु उद्योग कारखाना खुलने से बेरोजगार युवक सहित गुनौर और समूचे क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की मिसाइल से हर्ष व्याप्त है विगत दिवस स्लीपर लघु उद्योग कारखाना के संचालक आर एस तिवारी एवं आयोजक बालाजी युवा संगठन अध्यक्ष श्रवण तिवारी शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच सिली बिहारी लाल तिवारी रहे और विशिष्ट अतिथि रूप नारायण द्विवेदी संरक्षक वालाजीयुवा सगठन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण तिवारी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बालाजी सरकार के उद्घोष के साथ सर्वप्रथम विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि बिहारी लाल तिवारी पूर्व सरपंच सिली ने इस लघु उद्योग कारखाने के शुभारंभ का फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी उपस्थित गणमान्य नागरिक जनसमूह ने स्लीपर मशीनो का अवलोकन जीजा और कारीगरों के द्वारा निर्मित स्लीपर का परीक्षण किया और सप्रेम भेंट के रूप में मुख्य अतिथियो को भेंट की गई तदोपरांतकार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में इस लघु उद्योग कारखाने की प्रशंसा व्यक्त करते हुए बेरोजगारों को रोजगार मिलने की इस मिसाइल को एक सफल कार्यक्रम की सौगात देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की एवं अपने क्षेत्र में इसी तरह के कार्यों को कुछ कर गुजरने की मिसाइल का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह, राजू राजा रामेश्वर प्रसाद तिवारी समाना विजय चतुर्वेदी साहिल वारा रवि विलोहा संदीप दुबे रितेश जैन अवधेश शर्मा किशोर सिंह यादव अमित खरे धीरज गुप्ता प्रितपाल पटेल विजय मिश्रा धीरज दुबे मूलचंद पटेल दयाराम प्रजापति गोलू सोनी,रामनिवास सोनी आदित्य खरे बबलू तिवारी जय कुमार तिवारी मनीष व्यास एवं पत्रकार गणों में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र चतुर्वेदी श्रीकांत तिवारी जितेंद्र पांडे वेद प्रकाश तिवारी जितेंद्र रजक की उपस्थिति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

0
307

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here