कल्याणी महिला समिति ने 60 जरूरतमंद महिलाओं को दीं मच्छरदानियां,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
कल्याणी महिला समिति ने 60 जरूरतमंद महिलाओं को दीं मच्छरदानियां,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट नॉदर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति ने जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं की मदद की है। समिति की सदस्याओं ने ब्लॉक-बी क्षेत्र के आस-पास काम करने वाली 60 महिलाओं मच्छरदानियां दीं हैं। ब्लॉक-बी क्षेत्र के अधिकारी मनोरंजन गृह में आयोजित कार्यक्रम में कल्याणी महिला समिति की सदस्याओं ने महिलाओं को अपने परिवार सहित सोते समय मच्छरदानियों का प्रयोग करने की हिदायत दी, ताकि उनका मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों जैसे- मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हो सके। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को मच्छरों के काटने से होने वाली विभिन्न बीमारियों से लक्षण एवं बचाव के तरीके बताए और इन बीमारियों के किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की अपील की। मच्छरदानी वितरण में कल्याणी महिला समिति की श्रीमती सुचित्रा दत्ता, श्रीमती इंदू दूबे, श्रीमती सुमिता मंडल, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती नेहा कुमार, श्रीमती नेहा कुमार, श्रीमती संघमित्रा नागदेव एवं श्रीमती कल्पना राणा ने सहयोग दिया।