लगातार दूसरे साल एनसीएल करेगी दुनिया भर के खनन दिग्गजों की मेजबानी,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

लगातार दूसरे साल एनसीएल करेगी दुनिया भर के खनन दिग्गजों की मेजबानी,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिंगरौली-मुख्यालय में आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को होगा दूसरी भव्य ष्आइकोम्सष् कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओपन कास्ट कोयला खनन से जुड़े मुद्दों पर होगी गहन मंत्रणा ओपन कास्ट कोयला खनन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन मंत्रणा हेतु नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ;एनसीएलद्ध लगतार दूसरे साल दुनिया भर के खनन दिग्गजों की मेजबानी करेगी। कंपनी विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस.2019 के अवसर पर आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को दूसरी भव्य ष्इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ओपनकास्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी ;आइकोम्सदृ2019द्धष् का आयोजन करेगी। कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल मुख्यालय में देश के जान.माने तकनीकी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ;आईआईटीद्धए बीएचयू वाराणसी और विश्वविख्यात रिसर्च जर्नल ष्स्प्रिंगर नेचरष् के सहयोग से किया जाएगा। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर यह जरूरी है कि भारत के पास इस दिशा में काम करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप हो। एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है और ओपन कास्ट माइनिंगए क्लीन कोल टेक्नोलॉजीए नई विश्व स्तरीय मशीनों तथा स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट सिस्टम्स के माध्यम से देश की ऊर्जा सुरक्षा एवं सस्टेनेबल माइनिंग सुनिश्चित करने में लगातार आगे बढ़ रही है। कोल इंडिया के इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एनसीएल लगातार दूसरे साल आइकोम्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रही है। कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपन कास्ट खदानों के विशेषज्ञए शिक्षाविदए वैज्ञानिक और खनन प्रोफेशनल्स ;पेशेवरद्ध कोयला क्षेत्र की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा कर प्रतिभागियों के साथ अपना बहुमूल्य ज्ञान साझा करेंगे। आइकोम्स.2019 चार थीम्स. प्रॉडक्शनए प्रोडक्टिविटी एंड सेफ्टी इन ओपन कास्ट माइनिंगय एनवायरमेंटली सस्टेनेबल मेथड्सय रिन्यूबल इनर्जी एंड क्लीन कोल टेक्नोलॉजीस और अडवांस मैटेरियल्स फॉर इनर्जी पर आधारित होगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिभागी इन सभी थीम्स पर आधारित रिसर्च पेपर ;शोध पत्रद्ध एवं पोस्टर के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आइकोम्स.2019 में प्रेजेंटेशन के बाद चुनिंदा उत्कृष्ट रिसर्च पेपर जाने.माने ष्स्प्रिंगर नेचरष् रिसर्च जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे। साथ हीए युवा डेलीगेट्स के लिए ष्बेस्ट यंग साइंटिस्टष् का अवॉर्ड भी रखा गया हैए जिसे रिसर्च पेपर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन की श्रेणियों में दिया जाएगा। लगेगी भव्य माइनिंग टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी आइकोम्स.2019 के दौरान कोयला कोयला खनन से जुड़े सभी पहलुओं पर एक भव्य माइनिंग टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कोयला खनन से जुड़े सभी पहलुओं पर काम करने वाली देश एवं दुनिया की जानी.मानी कंपनियां वर्किंग मॉडल्स और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करेंगी। साथ हीए आगुन्तकों को एनसीएल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे।

0
145
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here