मझौली में संदिग्ध नक्सल गतिविधि से हड़कंप, पुलिस और वैज्ञानिकों ने सबूतों के आधार पर नकारा, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
मझौली में संदिग्ध नक्सल गतिविधि से हड़कंप, पुलिस और वैज्ञानिकों ने सबूतों के आधार पर नकारा, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिंगरौली। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बीती रात्रि राम भजन साहू निवासी ग्राम मझौली के घर में किसी व्यक्ति द्वारा घर के बाहर से दरवाजा खटखटा कर दरवाजे में लात मार कर फायर करने पटाखे चलाने जैसी आवाज की गई तथा देख लेने की धमकी संबंधी एक पर्चा वहीं पर डाल दिया गया तथा दरवाजे से घर के अंदर भाला फेंक दिया गया सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप संडे, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री अनिल सोनकर ,वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर मरावी ,थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पांडे, चौकी प्रभारी शासन एवं दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की गई फरियादी द्वारा रात्रि करीबन 2:30 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछे से दरवाजा खटखटाना, उपरोक्त घटना घटित करना बताया गया मौका मुआयना करने पर पाया गया,"" फरियादी जिस दरवाजे के निशान से गोली को घुसना बता रहा है उस पर किसी प्रकार के कोई बारूद के कण जलने के निशान या गोली जाने के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं पाया गया मौके पर फरियादी के द्वारा जिस स्थान से गोली अंदर जाना बताया गया उस स्थान पर किसी प्रकार चली हुई गोली कारतूस के भाग नहीं पाए गए मौके पर जो जिंदा कारतूस के शक्ल के डमी कारतूस पाए गए वह देसी तौर पर बनाए गए हैं तथा किसी भी वेपन में उपयोग में आने वाले नहीं होना पाए गए पुलिस द्वारा मौके पर की गई जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि फरियादी राम भजन का अपने पड़ोसी सुनील साहू एवं अरविंद साहू के साथ जमीनी विवाद चलता है कल दिनांक को भी दोनों के बीच में झगड़ा विवाद हुआ था मौके पर हलका पटवारी भी आए थे किंतु हल्का पटवारी की उपस्थित में भी विवाद की स्थिति बन गई थी मौके पर मिले पत्र को राम भजन के पक्ष द्वारा पत्र सुनील को मिलना बताया गया जबकि सुनील द्वारा उक्त तथ्य से इनकार किया गया किया गया अभी तक की पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल एवं वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा किए गए मौका मुआयना एवं मौके पर पाए गए परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध झूठा पाया गया है फिर भी पुलिस द्वारा तत्वों के संबंध में बारीकी से जांच की जा रही है *अब तक की गई जांच पड़ताल में घटनाक्रम का किसी नक्सलाइट एंगल से कोई संबंध होना नहीं पाया गया है*