लौर थाना के बगल से पिकअप वाहन हुआ चोरी, क्षेत्र लगातार बढ़ रही चोरी की घटना, संवाद न्यूज के लिए भागवन दास देवा भारती की रिपोर्ट

लौर थाना के बगल से पिकअप वाहन हुआ चोरी, क्षेत्र लगातार बढ़ रही चोरी की घटना, संवाद न्यूज के लिए भागवन दास देवा भारती की रिपोर्ट देवततालाब- स्थानीय लौर थाना से कुछ ही दूरी पर खड़ा पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 17 सी 1013 को बुधवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ले उड़े । घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त बोलेरो पिकअप वाहन राजकुमार जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है । घटना की शिकायत लौर थाने मे दर्ज करा दी गई है । पुलिस घटना की पतासाजी मे जुटी हुई है विदित हो कि शांति का टापू कहा जाने वाला लौर थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का शरण स्थल बन चुका है, जहाँ इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और लौर थाने की कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पूरी तन्मयता से विवेचना मे लगा है । ज्ञात हो कि विगत कुछ ही दिन पहले लौर थाना क्षेत्र से ही रात में ट्रैक्टर चोरी होने की घटना सामने आई थी फिर राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे रिटायर्ड फौजी का शव संदिग्ध हालात में मिला जिसकी विवेचना लौर पुलिस द्वारा बदस्तूर जारी है तो वहीं बुधवार की रात एक और पिकअप वाहन चोरों ने पार कर दी । क्षेत्र लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते आम जनमानस अपने किस हद तक सुरक्षित महसूस करता होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है, लिहाजा क्षेत्रीय जनमानस ने पुलिस अधीक्षक महोदय से इस सम्बंध में तात्कालिक कार्रवाई की अपेक्षा की है

0
431

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here