एनसीएल स्थापना दिवस पर कंपनी के उत्कृष्ट क्षेत्र एवं कर्मचारी सम्मानित,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट
एनसीएल स्थापना दिवस पर कंपनी के उत्कृष्ट क्षेत्र एवं कर्मचारी सम्मानित,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में बृहस्पतिवार को मनाए गए 35वें स्थापना दिवस समारोह में कंपनी गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में कंपनी के उत्कृष्ट क्षेत्रों (एरिया) को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, कंपनी स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। एनसीएल के जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा बतौर मुख्य अतिथि और एनसीएल के पूर्व सीएमडी श्री वी॰ के॰ सिंह, श्री टी॰ के॰ नाग एवं श्री बी॰ आर॰ रेड्डी; मौजूदा सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री मुन्नीलाल यादव तथा सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, सीआईएल की प्रथम महिला एवं सीआईएलओडब्ल्यूएस की अध्यक्षा डॉ॰ (श्रीमती) निशा ठाकुर, कृति महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीना नाग एवं श्रीमती शैलजा रेड्डी, वर्तमान अध्यक्षा संगीता सिन्हा तथा श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी (आईटी) के प्रभावी प्रयोग के माध्यम से सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के सीवीओ श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार दिया गया। खान संरक्षा (सेफ्टी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए झिंगुरदा क्षेत्र और पर्यावरण प्रबंधन में शानदार कार्य के लिए अमलोरी क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यों के लिए आवंटित बजट के सबसे अधिक प्रतिशत उपयोग के लिए निगाही क्षेत्र और सफलता पूर्वक सबसे अधिक सीएसआर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ब्लॉक-बी क्षेत्र को सम्मानित किया गया। कैपिटल बजट के सबसे अधिक प्रतिशत उपयोग में ककरी क्षेत्र ने बाजी मारी, जबकि कोल स्टॉक में सबसे अधिक कमी लाने के लिए झिंगुरदा क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। कोयले के सबसे अधिक पर्सेंटेज ग्रेड कनफरमेशन में खड़िया क्षेत्र अव्वल रहा। विभागीय अधिभार (ओबी) हटाव में गत वर्ष के मुकाबले सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि में 10 मिलियन टन सालाना से अधिक कोयला उत्पादन करने वाले कोयला क्षेत्रों में अमलोरी क्षेत्र को और 10 मिलियन टन से कम वार्षिक कोयला उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में झिंगुरदा क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। सिस्टम कैपेसिटी यूटीलाइजेशन में गत वर्ष के मुकाबले सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि में 10 मिलियन टन सालाना से अधिक कोयला उत्पादन करने वाले कोयला क्षेत्रों में निगाही क्षेत्र को और 10 मिलियन टन से कम वार्षिक कोयला उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में ब्लॉक-बी क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि में खड़िया क्षेत्र और प्रति टन कोयले में सबसे अधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने में ब्लॉक-बी क्षेत्र को सम्मानित किया गया। ड्रैगलाइन के कैपेसिटी यूटीलाइजेशन में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने में निगाही क्षेत्र और सबसे अधिक लाभ अर्जित करने में खड़िया क्षेत्र अव्वल रहा। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट स्वच्छता कार्यों के लिए दुधीचुआ क्षेत्र को एनसीएल स्वच्छता अवॉर्ड दिया गया। सबसे अधिक संख्या में अतिक्रमण खाली कराने एवं हटाने में जयंत क्षेत्र को और हाई ग्रेड कोयला डिस्पैच के लिए कृष्णशिला क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। अतिक्रमण हटाने के प्रभावी प्रयास करने के लिए बीना क्षेत्र और स्वच्छता एवं साफ-सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एनसीएल मुख्यालय को सम्मानित किया गया।